CG : पहले मांगती थी लिफ्ट फिर दुष्कर्म का केस करने की धमकी देकर ऐंठती थी पैसे, महिला समेत पांच गिरफ्तार

कोंडागांव : जिले में कुछ दिनों से एक महिला के द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों से लिफ्ट मांगकर उन्हें सूने जगह ले जाती फिर उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठती थी। कई लोगों के साथ हुए इस मामले की शिकायत कोंडागाँव थाना में दर्ज कराया गया, जहाँ पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। साथ ही उनके पास से नगदी रकम के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नंद किशोर पाण्डे निवासी गिरोला, नवीन पाण्डे (गिरोला), हेमचंद पाण्डे (गिरोला), सावित्री मरकाम निवासी चिलपुटी, बसंत शार्दुल निवासी बांसकोट, योगेश चक्रधारी निवासी बांसकोट ने एक साथ होकर लोगों को लूटने का प्लान बनाया, जहाँ ग्रुप में शामिल सावित्री मरकाम द्वारा सिंगल मोटर सायकल चालकों से लिफ्ट लेकर उन्हें जडीपारा गिरोला कच्ची रास्ता के पास लेकर लाती थी, जहाँ पहले से ही ग्रुप के अन्य साथी उसका इंतजार करते रहते थे, जिनके द्वारा बाइक सवार युवकों को महिला व उज़के साथियों के द्वारा रेप केस में फंसा देने का डर दिखाकर मोटर सायकल चालक से पैसा वसूलते थे, इसी तारतम्य में तीन मार्च को प्रार्थी बैजूराम नेताम निवासी बफना से 80 हजार रूपये मांग किये थे। जिसमें युवक द्वारा 60 हजार रूपये देने पर उसे छोड़ दिया गया।

छह मार्च को प्रार्थी भोजूराम निवासी मुलमला से एक्सट्रोसन कर 50 हजार रूपये लिया गया, जिस पर भोजू राम नगदी 15, 500 रूपये देने पर बाकी राशि को दूसरे की बात पर आरोपीगण अपने पास मोबाईल और मोटर सायकल को रखे थे, इस पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद थाना कोण्डागांव में धारा 384, 388, 120बी, 147 भादवि का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया, जांच के दौरान आरोपीगण के खिलाफ सबूत मिलने से आरोपी नंद किशोर पाण्डे पिता स्व बनसिंह पाण्डे 47 वर्ष निवासी गिरोला, नवीन पाण्डे पिता चुन्नूलाल पाण्डे 26 वर्ष निवासी गिरोला, बसंत शार्दुल पिता स्व श्रीराम शार्दुल 46 वर्ष निवासी बांसकोट नयापारा चौकी बांसकोट जिला कोण्डागांव, योगेश चकधारी पिता लछिमनाथ चकधारी 20 वर्ष निवासी बांसकोट नयापारा चौकी बांसकोट जिला कोण्डागांव, आरोपिया सावित्री मरकाम पति मूलचंद मरकाम 40 वर्ष निवासी चिलपुटी से नगदी 20,900 रूपये, एक मोबाईल, एक मोटर सायकल जप्त किया व सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button