Site icon khabriram

पहले पत्नी की हत्या कर दी और बाद में ले गया इलाज कराने अस्पताल, 3 गिरफ्तार

कोसीर। सारंगढ़ जिला मुख्यालय के कोसीर थाना  में उस वक्त चर्चा का विषय बना जब एक पति ने पहले   तैस में आकर अपनी पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी और बाद में अपनी माँ और बहन के साथ मिलकर हत्या को दुर्धटना का अमलीजामा पहनाने के लिए उपचार के लिए अस्पताल ले गया था।

दर असल मामला कोसिर थाना के वार्ड क्रमांक 13 की है। इसमे बताया जा रहा है कि आरोपी ने गांव में अफवाह उड़ा दी कि उसकी पत्नी  गुड़ाखू मंजन करते  गिर गई और उसकी मौत हो गई। गांव के लोग इसकी चर्चा करने लगे कि  देवउठनी का त्यौहार था। लोग अपने अपने काम में व्यस्त थे और यह घटना बस चर्चा में रहा । कोसीर पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप करते हुए बताया कि घटना 11 नवम्बर की रात 09.15 बजे भागवत कुर्रे पिता स्व राखीराम कुर्रे उम्र 30 साल निवासी वार्ड 13 कोसीर अपने पत्नि मालती कुर्रे से घरेलू विवाद हो जाने पर अपने कमरे के अंदर मालती कुर्रे का गला दबाकर हत्या कर दिया और डर में भागवत कुर्रे ने अपनी मां चंद्रिका बाई एवं बहन जानकी अनंत को अपने रूम में बुलाया और घटना की जानकारी दी। भागवत कुर्रे की मां एवं बहन ने मालती कुर्रे के हांथ को छुकर देखा। वह मृत हो गयी थी। इससे घटना का साक्ष्य छुपाने के नियत से तीनों ने मिलकर मालती की लाश को रूम से उठाकर बाडी के पास कुंआ के किनारे बने फर्स में ले गए और फिसलकर गिरने का स्वरूप देकर गांव में हल्ला कर दिया कि मालती फिसलकर गिरने से बेहोंश हो गयी है ईलाज कराने ले जाते हैं।

मालती को मरा हुआ जानते हुए भी उसे ईलाज के लिए सारंगढ अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे ब्राड डेथ घोषित कर दिया। इससे मामले की  अस्पताल  तहरीर पर सारंगढ पुलिस ने शून्य में मर्ग कायम कर मृतिका के शव को पीएम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट में डाक्टर ने मृतक की मृत्यु  श्वांस अवरोध होने से और  हत्या बताया । इसमे कोसिर पुलिस ने धारा 194 BNSS कायम कर जांच कि गई जांच दौरान आरोपी भागवत कुर्रे, चंद्रिका कुर्रे,जानकी अनंत के साथ मिलकर हत्या करना पाये जाने से आरोपीयों के विरूद्ध धारा 103(1),238,3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी भागवत कुर्रे पिता स्व राखीराम कुर्रे 30 साल ,चंद्रिका कुर्रे पति स्व राखीराम कुर्रे 60 साल, जानकी पति राजाराम अनंत 40 साल को गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक एन.एल.राठिया सउनि ,लक्ष्मण पुरी गोस्वामी अमृत भार्गव प्रआर मनींजर सिदार, आरक्षक यशवंत बंजारे,राजकुमार साहू ,उमेश जांगडे एवं स्टाफ का विशेष योगदान रहा ।

Exit mobile version