Site icon khabriram

सिटी कोतवाली में परिसर में खड़ी वाहनों में लगी आग, भारी मशक्कत से आग पर पाया काबू

रायपुर : राजधानी में रविवार तड़के पुलिस थाने के पास खड़ी कई बाइकों में किसी ने आग लगा दी। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं। आग किसने लगाया या फिर किन कारणों से लगी है, अब तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

मामला रायपुर शहर के सिटी कोतवाली थाना परिसर का है। सुबह करीब 3:00 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।

खबर है कि, जिस वक्त रेस्क्यू का काम चल रहा था बिजली विभाग ने इलाके की बिजली नहीं काटी, जोखिम के बावजूद दमकल की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।

सिटी कोतवाली थाना परिसर में पुलिस रेजिडेंशियल बिल्डिंग भी है। पुलिसकर्मियों का परिवार यहां रहता है। हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है।

Exit mobile version