दंतेवाड़ा : जिले के बचेली एनएमडीसी परियोजना के लोडिंग प्लांट में आग लगी है। बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों की वजह से हादसा हुआ है। आग से मशीनें धू-धू कर जलने लगी। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने फौरन इसकी सूचना सीआईएसऍफ़ के जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम को दी। वहीं करीब 1 से डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
जानकारी के मुताबिक, बचेली एनएमडीसी परियोजना के लोडिंग प्लांट में मालगाड़ी में आयरन ओर भरा जा रहा था। जिस मशीन से आयरनओर नीचे मालगाड़ी में गिरता है उसमें अचानक आग लग गई। कर्मचारी तुरंत आग पर काबू पाते इससे पहले ही पूरी मशीन जलकर खाक हो गई। हालांकि, समय रहते मामले की जानकारी आईएसऍफ़के जवानों और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया।
ऐसा बताया जा रहा है कि, धीरे-धीरे आग की लपटें कन्वेयर बेल्ट को भी अपने चपेट में ले ली थी। लेकिन, कर्मचारियों ने किसी तरह से कन्वेयर बेल्ट को काट दिया। अगर बेल्ट में पूरी तरह आग लगती तो एनएमडीसी को करोड़ों रुपए का नुकसान झेलना पड़ता। फिलहाल इस हादसे के बाद से लोडिंग काम बंद है। कर्मचारी आग बुझाने के बाद मशीन को ठीक करने का काम कर रहे हैं।