Site icon khabriram

‘मुरारी द किचन’ में लगी आग, सिलेंडर फटने से बगल की दुकान भी हुई खाक, आधा दर्जन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर पाया काबू…

शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होटल ‘मुरारी द किचन’ में देर रात अचानक आग लग गई. भीषण तपीश होटल में रखे तीन सिलेंडरों के फटने से आग बगल के दुकान तक फैल गई. अफरा-तफरी के बीच सुबह फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

‘मुरारी द किचन’ में आग लगने से गैस सिलेंडर के फटने से आस-पास भी आग फैल गया, जिससे होटल से सटी दुकान एनएस डेकोर भी जलकर खाक हो गई. आगजनी से लाखों रुपए की संपत्ति का नुकसान का अनुमान लगाया गया है. गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.

सूचना पर मौके पर पहुंचे आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. इस दौरान सिटी कोतवाली पुलिस और नगर निगम की टीम भी मौके पर मौजूद रही.

Exit mobile version