VIDEO : रायपुर के प्लाइवुड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल वाहन

रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इंडस्ट्रियल क्षेत्र में स्थित भीमसरिया प्लाइवुड फैक्ट्री में रविवार देर शाम भीषण आग लग गई। आग की लपटें दूर से ही दिखाई देने लगीं, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
दमकल की चार गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
सूचना मिलते ही दमकल की चार गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
प्रशासन और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और आग लगने के पीछे की वजह की जांच कर रही है। फैक्ट्री में ज्वलनशील पदार्थों की मौजूदगी के कारण आग तेजी से फैली, जिससे दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है।