इंदौर के तुकोगंज थाने में रणवीर अल्लाहबादिया के खिलाफ ऍफ़आईआर दर्ज, ‘इंडिया गोट टैलेंट’ शो बंद करने की मांग
![](https://khabriram.in/wp-content/uploads/2025/02/ranbeer-youtuber.jpg)
इंदौर : यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें फिलहाल शांत होते हुए नहीं दिख रही हैं. कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गोट टैलेंट’ में दिए बयान को लेकर लगातार प्रदर्शन जारी है. वहीं राष्ट्रीय सनातन सेना ने रणवीर का मुंह काला करने वाले को एक लाख रुपये का ईनाम देने की घोषणा भी की है. वहीं इंदौर में इस पूरे बवाल को लेकर तुकोगंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.
शो बंद करने के लिए हुई शिकायत
कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गोट टैलेंट’ को बंद करने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत अश्लील और फूहड़ संवाद के लिए वकील अमित मालवीय ने की है. इसके साथ ही कॉमेडियन समय रैना, यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा पर FIR दर्ज की गई है.
एक लाख के इनाम की घोषणा
फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडिया गोट टैलेंट’ पर गेस्ट जज के रूप में आए रणवीर अल्लाहबादिया पर हर कोई भड़क रहा है. अब इस लिस्ट में राष्ट्रीय सनातन सेना भी शामिल हो गई है. उन्होंने एक वीडियो जारी कर ऐलान किया है कि रणवीर का मुंह जो भी व्यक्ति काला करेगा उसे एक लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है.
राष्ट्रीय सनातन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती शुक्ला ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा- “रणवीर अल्लाहबादिया पर भड़की राष्ट्रीय सनातन सेना…रणवीर का मुंह काला करने वाले को एक लाख देने की घोषणा की….रणवीर का मुंह काला कर गधे पर बैठाकर घुमाने का संकल्प लिया…साथ ही पूरे देश में जन आंदोलन चला कर पुतला फूका जाएगा.
बी प्राक ने कैंसिल किया पॉडकास्ट
पेरेंट्स के इंटिमेसी पर किये गए भद्दे कमेंट वाले विवाद के बाद पॉपुलर पंजाबी सिंगर बी प्राक ने यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के पॉडकास्ट में जाने से इनकार कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- मैं बीयर बाइसेप्स के पॉडकास्ट में जाने वाला था, लेकिन अब इसे कैंसिल कर दिया है. इसका कारण उनकी गिरी हुई मानसिकता है. समय रैना के शो में कैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. यह हमारा इंडियन कल्चर नहीं है.
यूट्यूब से हटा विवादित एपिसोड
‘IGL’ शो के जिस एपिसोड में ये विवादित टिप्पणी वह 8 फरवरी को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद एपिसोड को यूट्यूब से हटा दिया गया है.