Financial Year Closing: छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे स्टेट जीएसटी कार्यालय

Financial Year Closing, रायपुर। वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंतिम दिनों में स्टेट जीएसटी कार्यालय रविवार और ईद की छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे। 29, 30 और 31 मार्च को सभी राज्य कर (जीएसटी) दफ्तरों में सामान्य कामकाज जारी रहेगा।
राज्य कर आयुक्त ने इस संबंध में सभी संभागों के राज्य कर संयुक्त आयुक्तों को आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, इन तीन दिनों में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनिवार्य उपस्थिति आवश्यक होगी।
केंद्र सरकार के आदेश के तहत निर्णय
वित्त मंत्रालय, भारत सरकार ने एक सर्कुलर जारी कर 29, 30 और 31 मार्च को सीजीएसटी कार्यालयों को खोलने का निर्देश दिया था। उसी के तहत, राज्य कर विभाग के अधीनस्थ सभी कार्यालयों को भी खुले रखने का निर्णय लिया गया है।
इस आदेश से जीएसटी रिटर्न फाइलिंग, कर भुगतान और अन्य वित्तीय कार्यों में तेजी आएगी, जिससे करदाताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।