DMK परिवार को लेकर कथित ऑडियो टेप पर फंसे वित्त मंत्री, राज्यपाल से मिलकर भाजपा करेगी जांच की मांग

नई दिल्ली : तमिलनाडु में ऑडियो क्लिप कांड का मुद्दा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा। तमिलनाडु भाजपा ने शनिवार को दिए वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया पर पलटवार किया है। भाजपा का कहना है कि वह टेप की स्वतंत्र फॉरेंसिक ऑडिट की मांग करते हैं। एक दिन पहले शनिवार को वित्त मंत्री ने क्लिप को मनगढ़ंत बताकर खारिज कर दिया था।

यह है पूरा मामला

दरअसल, कुछ दिनों पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने एक ऑडियो टेप ट्वीट किया था। ट्वीट में अन्नामलाई का दावा है कि ऑडियो  वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन (पीटीआर) की है। ऑडियो में वे मुख्यमंत्री एम के स्टालिन के बेटे उदयनिधि और दामाद सबरीसन की संपत्ति के बारे में टिप्पणी कर रहे हैं। इसी ट्वीट के दावे को पीटीआर ने मनगढ़ंत बताकर खारिज कर दिया था।

अन्नामलाई ने दी चुनौती

वित्त मंत्री के इसी प्रतिक्रिया का जवाब देते हुए अन्नामलाई ने उन्हें चुनौती दी है। अन्नामलाई ने कहा कि भाजपा नेता रविवार को राज्यपाल आर एन रवि से मुलाकात करेंगे। हम उनसे ऑडियो क्लिप की स्वतंत्र फॉरेंसिक ऑडिट की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर क्लिप मनगढ़ंत है तो आप भी एक ऑडियो पेश करिए, जिसमें मेरी आवाज हो। फिर हम दोनों नमूने अदालत की निगरानी वाली जांच टीम को सौंप देंगे। इसके बाद जांच एजेंसी ही असली और फर्जी क्लिप का पता लगाएंगी।

पीटीआर ने मना करते हुए यह कहा था

वित्त मंत्री पीटीआर ने वीडियो को खारिज करते हुए कहा था कि वह फ्री स्पीच के मजबूत समर्थक हैं। उन्होंने कई आरोपों का जवाब नहीं दिया है, लेकिन इस बार उन्हें जवाब देने के लिए मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्लिप में तकनीकी विश्लेषण स्पष्ट रूप से दिखाता है कि यह प्रामाणिक नहीं है। तकनीक का इस्तेमाल करके मनगढ़ंत क्लिप बनाई जा सकती है। आने वाले दिनों में इस तरह की सामग्री के साथ ऑडियो और यहां तक कि वीडियो क्लिप भी देखकर हमें आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा अगर कोई इस तरह की हरकत करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button