Site icon khabriram

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डॉ महंत के बयान पर किया पलटवार, कहा “मैं भी हूं मोदी, मुझे लाठी मारो…”

op bayan mahant

मनेन्द्रगढ़ : नेता प्रतिपक्ष डॉ. प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने राजनांदगांव में सभा के दौरान पीएम मोदी के लिए कहा था कि, उनके खिलाफ लाठी पकड़ने वाला, सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। ऐसा भूपेश बघेल कर सकते हैं या फिर देवेंद्र यादव हो सकते हैं। इन्हें जीताकर दिल्ली भेजना चाहिए।

उद्योगपति नवीन जिंदल पर भी विवादित बयान देते हुए कहा था कि, इन जैसे नेताओं को जूता मारना चाहिए। इस मामले को लेकर वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि, मोदी किसी व्यक्ति का नाम नहीं है। एक सोच का नाम है। जो भारत को विकसित राष्ट्र बना रहा है।

हमारा हर कार्यकर्ता मोदी है

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने डॉ. महंत पर हमला बोलते हुए कहा कि, मैं भी हूं मोदी, मुझे लाठी मारो…हमारा हर कार्यकर्ता यह कह रहा है कि, मैं भी हूं मोदी मुझे भी मारो लाठी।

आतंक और तानाशाही से सरकार चलाई

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि, कांग्रेस ने भय, आतंक और तानाशाही से सरकार चलाई है। पहले छत्तीसगढ़ की जनता ने सबक सिखाया है। अब देश की जनता सबक सिखाने वाली है।

Exit mobile version