रायपुर: नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत के “मोदी का सिर फोड़ने” वाले बयान पर प्रदेश में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही हैं। डॉ महंत ने भले ही इस बयान पर सफाई देते हुए खेद जता दिया हो लेकिन भाजपा इस मुद्दे पर उनका पीछा छोड़ने के मूड में नहीं हैं। भाजपा ने बाकायदा इस बयान को अपनी कैम्पेनिंग लाइन के तौर पर भी इस्तेमाल शुरू कर दिया हैं। दूसरी डॉ महंत पहले ही इस मसले पर बैकफुट पर हैं।
वही इस मुद्दे पर अब ओपी चौधरी ने भी डॉ महंत को घेरा हैं। ओपी चौधरी ने इस मामले में डॉ महंत और पूर्व सीएम भूपेश बघेल दोनों के सामने चुनौती पेश करते हुए उन्हें बहस का न्यौता दिया हैं। ओपी ने दावा किया हैं कि छत्तीसगढ़िया में मुड़ फोड़ने वाला कोई भाव नहीं है। अपनी गलती को कांग्रेस नेता छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर न थोपें। ओपी ने कहा कि कांग्रेस नेता डॉ महंत ने लक्ष्मण रेखा पारकर बयान दिया है|