Site icon khabriram

लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत देना पड़ा भारी, गुस्साए व्यक्ति ने की महिला की हत्या

mahila hatya

मुंबई : महाराष्ट्र के पालघर जिले के 43 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने के बाद कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी।

9-12 अगस्त के बीच की घटना

वसई की सहायक पुलिस आयुक्त पद्मजा बड़े ने कहा कि पालघर के वसई इलाके के रहने वाले आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना 9 से 12 अगस्त के बीच हुई है। फिलहाल, 28 वर्षीय पीड़िता का शव अभी तक नहीं मिला है।

गुमशुदगी की शिकायत

उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार ने 14 अगस्त को नायगांव पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्हें संदेह है कि आरोपी ने शव को पड़ोसी गुजरात के वापी शहर में ठिकाने लगा दिया।

यह है मामला

बड़े ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि पीड़िता ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। इससे वह गुस्से में था। उसने महिला से शिकायत वापस लेने को भी कहा, लेकिन उसने मना कर दिया था। इसके बाद, व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि पीड़िता की बहन की शिकायत के बाद नायगांव पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। वहीं, आरोपी पर मीरा भयंदर-वसई विरार पुलिस सीमा के एक अन्य पुलिस स्टेशन में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज है।

Exit mobile version