फीफा वर्ल्ड कप 2022: 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच
टूर्नामेंट से पहले एक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होना है.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 समाप्त होने में अब एक दिन का समय ही बचा है. 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच खेला जाना है और इससे पहले एक क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होना है. इस सेरेमनी में रंगारंग कार्यक्रम कराए जाएंगे जिसमें नोरा फतेही का डांस भी देखने को मिलेगा. फाइनल मैच से लगभग दो घंटे पहले क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होगा और इसमें कई कलाकारों के हिस्सा लेने की संभावना है.
भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन होना है और इसमें नोरा फतेही के डांस करने की बात पक्की हो चुकी है. कई और कलाकारों के भी इसमें परफॉर्म करने की संभावना है, लेकिन फिलहाल फीफा की तरफ से पूरी लिस्ट जारी नहीं की गई है. ओपनिंग सेरेमनी में सुपरस्टार्स का जलवा फैंस पहले ही देख चुके हैं जिसमें मोर्गन फ्रीमैन जैसे दिग्गज ने परफॉर्म किया था.
मशहूर कोरिएन पॉप बैंड बीटीएस से भी एक कलाकार ने ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा लिया था. लियोनल मेसी आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे हैं और वह अपने करियर का अंत वर्ल्ड कप खिताब के साथ करने की पूरी कोशिश करेंगे. मेसी ने अपनी टीम को 2014 में फाइनल में पहुंचाया था, लेकिन उस बार उनका दिल जर्मनी ने तोड़ दिया था. इस बार फ्रांस से उनका सामना होने वाला है और वह खिताब जीतने की पूरी कोशिश करेंगे. मेसी ने अब तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी टीम का भी खेल काफी बेहतरीन रहा है. टीम का हर खिलाड़ी मेसी को खिताबी जीत के साथ विदाई देने की कोशिश में लगा है.