Site icon khabriram

लियोनल मेसी के मुरीद हुए फेडरर, कहा- अब पता चलता है कि हम एथलीट उम्मीदों का कितना भार उठाते हैं

नई दिल्ली : अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर्स में से एक माना जाता है। पिछले साल फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम कर उन्होंने सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर के ताज पर मुहर लगा दिया था। ग्लोबल स्पोर्टिंग अरेना में फिलहाल मेसी से ऊपर कोई नहीं है। हाल ही में मेसी टाइम पत्रिका के 100 प्रभावशाली शख्स (TIME 100) की सूची में पांचवें स्थान पर रहे थे। इसके बाद पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने मेसी को खास अंदाज में बधाई दी। फेडरर और मेसी दोनों अलग-अलग खेलों से हैं, लेकिन दोनों ने फैंस के दिल में एक खास छाप छोड़ी है।

मेसी ने पिछले साल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था

मेसी ने पिछले साल दिसंबर में फुटबॉल विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में कुल सात गोल किए थे। वह सर्वाधिक गोल करने के मामले में फ्रांस के युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे के बाद दूसरे स्थान पर थे। इसके अलावा मेसी ने तीन गोल असिस्ट भी किए थे। इस तरह कुल 10 गोल में उनका योगदान था। उन्हें टूर्नामेंट का बेस्ट फुटबॉलर चुना गया था। इसके उन्हें गोल्डन बॉल मिला था। इस तरह मेसी ने अपने ट्रॉफी कैबिनेट में वर्ल्ड कप को भी जोड़ लिया। इस तरह वह दुनिया के 100 प्रभावशाली लोगों में शुमार हुए।

फेडरर ने मेसी के लिए लिखा नोट

फेडरर ने मेसी के लिए एक लंबा सा नोट लिखा। उन्होंने लिखा- लियोनल मेसी के गोल स्कोरिंग रिकॉर्ड्स और चैंपियनशिप जीतने को लेकर किसी को याद दिलाने की जरूरत नहीं है। 35 साल के मेसी को लेकर मुझे जो खास लगता है, वह ये है कि वह कई वर्षों से अपनी महानता को बरकरार रखे हुए हैं। महानता हासिल करना बेहद मुश्किल है और इसे बरकरार रखना और भी मुश्किल। वह किसी जादूगर की तरह ड्रिबल करते हैं। उनके एंगुलर पास किसी कला के समान है। उनकी जागरूकता और किसी भी काम को करने की क्षमता अद्भुत है।

‘ब्यूनस आयर्स में विश्व कप जीत का जश्न अद्भुत’

फेडरर ने लिखा- मेरा करियर अब खत्म हो चुका है। मुझे अब एहसास हुआ है कि हम एथलीट फैंस की उम्मीदों का कितना भार उठाते हैं। हालांकि, हमें हमारे दैनिक जीवन में इसका एहसास भी नहीं होता है। मेसी जैसे फुटबॉल खिलाड़ी के लिए उम्मीदों का वजन काफी भारी लगता है, क्योंकि वह एक विश्व प्रसिद्ध क्लब और एक बहुत भावुक देश दोनों का प्रतिनिधित्व करते हैं। अर्जेंटीना की विश्व कप जीत शानदार थी। लाखों प्रशंसकों का ब्यूनस आयर्स की सड़कों पर जश्न मनाने के लिए आना खेल में एक अद्भुत क्षण था, जिसे दुनिया भर में देखा गया। यहां तक कि जो फुटबॉल को फॉलो नहीं करते हैं, उन्हें भी दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल के सही प्रभाव का एहसास हुआ होगा।

Exit mobile version