जांजगीर चांपा : जिले में बलौदा की वार्ड नंबर 3 में रहने वाली नवविवाहित महिला शारदा यादव ने अपने ससुराल में घर के कमरे में फांसी लगाकर अत्महाया की थी। थाना बलौदा में मार्ग कायम कर जांच में लिए गया और मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दंडाधिकारी के द्वारा किया गया। मृतिका के परिजनों से पूछताछ किया गया जिसमे दहेज को लेकर प्रताड़ित करने की बात सामने आई है और नवविवाहिता को आत्महत्या करने में मजबूर किया है। तीनों आरोपी पति सलित यादव, सास संतोषी यादव,ससुर लक्ष्मण यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतका शारदा यादव उम्र 21 वर्ष की शादी 2 वर्ष पूर्व बलौदा के वार्ड नंबर 3 के रहने वाले आरोपी सलित यादव के साथ हुई थी शादी के कुछ दिन बाद से ही मृतका के पति सास ससुर के द्वारा मायके से घर बनाने के लिए पैसा की लाने की बात करते थे और रोजाना मृतका को मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। और मृतका के साथ मारपीट भी किया जाता था। रोज- रोज के प्रताड़ना से तंग आकर अपने ससुराल में नव विवाहिता शारदा यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है।
जांच पड़ताल के बाद नव विवाहिता शारदा यादव को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है और उसे फांसी लगाने के लिए मजबूर किया है। जिस पर आरोपी पति सलित यादव उम्र 26 वर्ष, सास संतोषी यादव उम्र 47 वर्ष, ससुर लक्ष्मण यादव उम्र 62 वर्ष के विरुद्ध थाने में धारा 304 बी 34 पंजीबद्ध किया गया और आरोपियों की उनके घर में रहने की सूचना प्राप्त होने पर घेराबंदी कर तीनों आरोपी पति सास-ससुर को बलौदा के वार्ड नंबर 3 से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।