पिता ने 2 नाबालिग बेटो के साथ मिलकर की चोरी : पुलिस ने किया गिरफ्तार, 28 चांदी के सिक्के बरामद

बलौदा बाजार। आज के दौर में हर माता-पिता अपने बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा, अच्छा खान-पान और अच्छा भविष्य देने के लिए मेहनत करते हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पलारी ब्लॉक में एक ऐसा कलयुगी बाप है जिसने पिता के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया। यह पिता अपने ही दो नाबालिग बेटों से चोरी करवाता था और खुद भी चोरी में शामिल होता था।
शनिवार रात आरोपी ने अपने ही गांव में स्थित डोमन ट्रेडर्स नामक दुकान में सेंध लगाकर चोरी की। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के महज 2 घंटों के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया।
ऐसे हुआ खुलासा
ग्राम वटगन निवासी दुकान संचालक तामेश्वर प्रसाद देवांगन ने 9 अगस्त की सुबह दुकान का ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर हैरान रह गया। सामान बिखरा पड़ा था और पिछले दीवार में एक बड़ा छेद किया गया था। काउंटर में रखे 6 हज़ार 6 सौ रुपये कीमत के 28 चांदी के सिक्के और एक बैले में रखे 8 हज़ार चिल्लर सिक्के समेत कुल 24 हज़ार 6 सौ की चोरी हो चुकी थी।
दो नाबालिग चोरी करते सीसीटीवी में नज़र आए
जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा, जिसमें दो नाबालिग बालक दुकान के अंदर चोरी करते नजर आए। दीवार में बने छेद से सिर्फ छोटा बच्चा ही प्रवेश कर सकता था, जिससे पुलिस को शक हुआ कि इसमें बच्चों का हाथ है। पूछताछ में दोनों नाबालिगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने पिता धर्मेंद्र बंजारे के साथ मिलकर चोरी की थी।
बरामद हुआ चोरी का पूरा सामान
पुलिस ने आरोपी पिता धर्मेंद्र बंजारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किए गए सारे चांदी के सिक्के, चिल्लर के थैले और दीवार तोड़ने के औजार बरामद कर लिए हैं। पलारी थाना प्रभारी ने बताया कि, इतनी जल्दी मामले का खुलासा टीम के त्वरित एक्शन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से संभव हो पाया है।