Raigarh के शिवा प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट, मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत

Raigarh : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार सुबह एक बड़ा औद्योगिक हादसा हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पूंजीपथरा थाना क्षेत्र स्थित शिवा प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
चंद सेकंड में जिंदगी खत्म
जानकारी के अनुसार, हादसा रायगढ़-जशपुर मार्ग पर स्थित शिवा उद्योग में हुआ, जहां सुबह काम के दौरान फर्नेस में अचानक जोरदार धमाका हो गया। धमाके के समय उपेन्द्र भारती, जो कि झारखंड के चतरा जिले का निवासी था, वहां काम कर रहा था। ब्लास्ट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
प्रशासन हरकत में
हादसे की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि ब्लास्ट की वजह तकनीकी खामी थी या लापरवाही।
सवालों के घेरे में प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर औद्योगिक सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजदूरों की सुरक्षा को लेकर प्लांट की व्यवस्था कितनी तैयार थी, यह जांच का विषय है।