Site icon khabriram

किसानों की हुंकार, सड़कों पर महाजाम: महामाया फ्लाईओवर पर वाहनों की लंबी कतारें

किसानों के दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डरों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकन्नी कर दी गई है। नोएडा, दिल्ली और हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। बॉर्डरों से गुजर रही गाड़ियों की भी जांच की जा रही है। ऐसे में सड़कों पर वाहनों की गति काफी धीमी हो गई है और कई जगहों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।

नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर जाम जैसे हालात

किसान आंदोलन को लेकर दिल्ली-नोएडा-ग्रेटर नोएडा बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर गाड़ियों की जांच की जा रही है। इसके कारण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। महामाया फ्लाईओवर पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है। गाड़ियों की गति धीमी हो गई है। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। इससे आम लोगों को काफी दिक्कत हो रही है।

अंबाला में मार्च निकालने पर रोक

अंबाला में अगले आदेश तक पैदल, वाहन या अन्य साधनों से जुलूस निकालने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा बैरिकेडिंग के कारण डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर पर भी वाहनों की रफ्तार स्लो है। पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version