Site icon khabriram

किसानों का रेल रोको आंदोलन: पंजाब में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, रणजोथ को दी श्रद्धांजलि, पंढेर ने मांगे 25 लाख रुपये

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर चल रहा शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन अब दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में फैलने लगा है। किसानों ने जहां आज पंजाब में जगह-जगह रेलवे ट्रैक जाम कर दिए हैं, वहीं हिसार में भी किसानों ने धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया है। किसान नेताओं का कहना है कि हम शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली जाना चाहते थे, लेकिन हमें बलपूर्वक रोका गया। अगर कोई भी अप्रिय घटना होती है, तो इसके लिए सरकार ही जिम्मेदार होगी। नीचे पढ़िये तमाम अपडेट्स…

पंजाब के इन जिलों में चल रहा रेल रोको आंदोलन

किसानों का कहना है कि रेल रोको आंदोलन दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुका है और दोपहर तीन बजे तक रेलवे ट्रैक जाम रहेंगे। अमृतसर, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा, लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली, और पटियाला समेत कई जिलों में किसान रेलवे पटरियों पर बैठे नजर आ रहे हैं। सुनाम रेलवे स्टेशन पर भी किसानों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

सल्फास खाने वाले किसान रणजोथ ने दम तोड़ा

शंभू बॉर्डर पर धरने में शामिल किसान रणजोथ सिंह ने 14 दिसंबर को सल्फास निगल लिया था। किसान नेताओं ने आरोप लगाया था कि हरियाणा पुलिस ने दिल्ली कूच रोकने के लिए बल का प्रयोग किया। इससे आहत रणजोथ सिंह ने सल्फास निगल लिया। उसे पटियाला के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।

Exit mobile version