Farmer Protest : फसल की न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी और किसानों की बकाया समस्याओं का समाधान समेत अन्य मांगों को लेकर फिर से किसानों ने शंभू बॉर्डर (Shambhu Border) से दिल्ली मार्च शुरू कर दिया है। पंजाब के 101 किसान दोपहर 12 बजे पैदल शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना हुए। हालांकि बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं।
हरियाणा पुलिस ने किसानों से दिल्ली जाने की परमिशन मांगी है। उनका कहना है कि बिना परमिशन के वह दिल्ली नहीं जा सकते। इसके बाद किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की। इसके बाद शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया।
मौके पर तैनात हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘हम पहले उनकी (किसानों की) पहचान करेंगे और फिर आगे जाने की अनुमति दे सकते हैं। हमारे पास 101 किसानों के नामों की सूची है, उन्हें ही दिल्ली कूच की इजाजत दी जानी है. लेकिन ये वे लोग नहीं हैं- हमें उनकी पहचान नहीं करने दी जा रही है- वे एक भीड़ के रूप में आगे बढ़ रहे हैं।
शंभू बॉर्डर के पास हरियाणा पुलिस और किसानों के बीच कहासुनी
शंभू बॉर्डर से 101 किसानों का जत्था हरियाणा की ओर मार्च करना शुरू किया तो कुछ दूर चलने के बाद उनका सामना सुरक्षा बलों से हुआ। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसानों से बातचीत शुरू की. हरियाणा पुलिस ने कहा कि केवल उन्हीं किसानों को मार्च करने की अनुमति है जिनके नाम लिस्ट में दिया गया है, लेकिन किसान यूनियनों का कहना है कि उन्होंने हरियाणा पुलिस के साथ कोई लिस्ट साझा नहीं की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि सूची दी गई है और इनमें से कोई भी नाम उन किसानों के नामों से मेल नहीं खा रहा है, जो 101 किसान प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।
फेस शील्ड पहनकर निकलें किसान
शंभू बॉर्डर पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आज शुरू हो रहे अपने ‘दिल्ली चलो’ मार्च के दौरान किसानों को फेस शील्ड पहने देखा जा सकता है।
खनोरी बॉर्डर पर चार लेयर की कड़ी सुरक्षा
इधर शंभू बॉर्डर पर दोबारा से दिल्ली कूच के ऐलान को लेकर जींद पुलिस अलर्ट मोड में है। खनोरी बॉर्डर के पास भारी पुलिस फोर्स को लगाया गया है। 13 टुकड़ियों को पंजाब हरियाणा बॉर्डर पर मुस्तैद किया गया है। चार लेयर की कड़ी सुरक्षा में खनोरी बॉर्डर को सील किया गया है। पहली लेयर मे IRB (इंडियन रिजर्व बटालियन) के जवान, दूसरी लेयर मे RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) के जवान, तीसरी लेयर में BSF के जवान और चौथी लेयर में जिला पुलिस के जवानों को खड़ा किया गया है। बॉर्डर के पास धारा 163 लागू है, जिसके तहत एक साथ 5 से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर रोक है। सोशल मिडिया पर भी गलत प्रचार को लेकर पुलिस की पैनी नजर है। पंजाब की तरफ जाने वाले वाहनों को डाइवर्ट किया गया है। बॉर्डर के पास गांव वालों को अफवाहों पर ध्यान न देने और आंदोलन में भाग नहीं लेने की सलाह दी गई है।