Site icon khabriram

मुख्य कृषि अधिकारी पर अवैध रूप से पैसे लेने का किसानो द्वारा आरोप

कांकेर। कलेक्टर कार्यालय पर भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर पहुंचे किसान। किसानों ने मुख्य कृषि विकास अधिकारी पर अवैध रूप से 2000 रुपये लेने का आरोप लगाया. किसानों का कहना है कि अधिकारी सिंचाई पंप को जोड़ने के लिए जल उपलब्धता प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर करने के बजाय पैसे की मांग कर रहे हैं. किसान देवेंद्र मंडावी ने कहा कि कांकेर कृषि विभाग में तैनात मुख्य कृषि विकास अधिकारी द्वारा जल उपलब्धता प्रमाण पत्र जारी करने के नाम पर दो हजार रुपये की मांग उठाई गई है. उसके पास पैसे मांगने का फोन रिकॉर्ड भी है।

किसान देवेंद्र ने कहा, “हम पानी की उपलब्धता प्रमाण पत्र के लिए गए थे, लेकिन कृषि विभाग के कृषि विकास अधिकारी ने कहा कि 2,000 रुपये शुल्क  लगेगा। हम लोगो ने कहा हमारे पास पैसे नही है तो वो कहने लगे जाओ फिर नहीं बनेगा, घूमते रहो। फिर मैंने 2,000 रुपये दिए और फिर मुझे प्रमाण दिया गया।” यह न केवल मेरे साथ हुआ बल्कि कोकुरु कुमार मंडावी के निवासियों के साथ भी हुआ। उसने पैसे मांगने के लिए फोन पर बातचीत भी रिकॉर्ड की।”

Exit mobile version