हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन, इन फिल्मों में किया था दमदार अभिनय
मुंबई : हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रियो कपाड़िया का निधन हो गया है। रियो ने बॉलीवुड की तमाम हिट फिल्मों में अभिनय का जलवा बिखेरा था। रियो ‘दिल चाहता है’, ‘चक दे इंडिया’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी कई फिल्मों में दमदार भूमिकाएं निभा चुके हैं।
66 साल के रियो कपाड़िया के परिवार ने इस दुखद घटना पर स्टेटमेंट जारी किया है। उन्होंने गुरुवार को 12.30 बजे अंतिम सांसें ली। 8 जून 1957 को जन्म एक्टर की पत्नी का नाम मारिया हैं और उनके दो बच्चे हैं। परिवार ने बताया कि 15 सितंबर 11 बजे गोरेगांव में एक्टर का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रियो कपाड़िया आखिरी बार इस सीरीज में आए नजर
रियो कपाड़िया आखिरी बार जोया अख्तर की पॉपुलर सीरीज Made In Heavan 2 में नजर आए थे जो कि अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी। यहां उन्होंने ‘केशव आर्या’ का किरदार निभाया था। इससे पहले वह हॉट स्टार की ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में भी सीपी संदीप रॉय के किरदार में दिखे थे।