Site icon khabriram

नक्सल मोर्चों में मुठभेड़ के दौरान शहीद पुलिसकर्मियों के परिजनों को किया गया सम्मानित

धमतरी। गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर नक्सल मोर्चों पर मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जिले के 37 पुलिसकर्मियों के परिजनों को मुख्य अतिथि विधायक धरसींवा अनीता शर्मा ने एकलव्य खेल परिसर डॉ. शोभाराम देवांगन स्कूल, मुखिया के हाथों सम्मानित किया। इनमें नगरी तहसील के फर्सियां ​​के शहीद सिपाही रतन लाल मरकाम, बाजार पारा नगरी के प्यारेलाल सोमा, कौहाबहरा गांव के निर्मल कुमार नेताम और भितरस के शहीद मरीन कांस्टेबल किशोर शांडिल्य के परिवारों को सम्मानित किया गया। इसी तरह धमतरी तहसील के संबलपुर के सिपाही नारायण सोरी, सांकरा के नोहरू राम नेताम, गागरा के संतोष कुमार नेताम, परेवाडीह के टिकेश्वर कुमार ध्रुव, श्यामतराई के रामेश्वर ध्रुव, खगेंद्र कश्यप के जल विहार रुद्री कॉलोनी के टीला राम ठाकुर, दुलारी कश्यप शहीद हुए. विश्रामपुर गांव के शहीद आरक्षक भूषण मंडावी व गांव रावणसिंघी के शहीद आरक्षक वासुदेव ध्रुव के परिजनों को सम्मानित किया गया।

इसी तरह नगरी तहसील के सेमरा गांव के शहीद आरक्षक धनराज ध्रुव। जैतपुरी के शिव कुमार कोर्रम, कमाईपुर मगरलोड के राधेश्याम नागवंशी, भैंसाशंकर के आदित्य साहू, आमगांव के चंद्रहास ध्रुव, छिपारा कस्बे के खिलावन बिसेन, पोडागांव के शहीद आरक्षक विजय सूर्यकर को सम्मानित किया गया। और जंगलपारा शहर के शहीद कांस्टेबल मोहम्मद अमजद खान। शांतिनगर चिखली के शहीद हेड कांस्टेबल चंद्रशेखर रंगारी, सतबहना गांव के सियाराम ध्रुव और मल्हारी के शहीद हेड कांस्टेबल वीरेंद्र सोमा के परिवारों को सम्मानित किया गया। रानीगांव के शहीद उप निरीक्षक कोमल सिंह साहू, छिंदभरी गांव के सहायक निरीक्षक कैलाश नेताम और बरबंधा के शहीद इंस्पेक्टर देवनाथ नागवंशी के परिवारों को सम्मानित किया गया।

पदमपुर गांव के शहीद हेड कांस्टेबल शिवप्रसाद शर्मा, खड़पथरा के देवनाथ नागा, गट्टासिल्ली के महावीर मरकाम, आमगांव गांव के शहीद इंस्पेक्टर विनोद कुमार ध्रुव और अर्जुनी गांव के शहीद विशेष पुलिस अधिकारी तिराना सिंह मांझी के परिवारों को सम्मानित किया गया। साथ ही मगरलोड के नरधा गांव के शहीद आरक्षक ललित दीवान, मारगांव गांव के छबीलाल कांशी और भैसमुंडी कुरुद के शहीद हेड कांस्टेबल नकुल ध्रुव के परिवारों को सम्मानित किया गया।

Exit mobile version