फर्जी सिम कार्ड से साइबर ठगी, दो भाई गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

कवर्धा। तेजी से बढ़ते साइबर अपराध के बीच ठगी के एक नए तरीके का खुलासा हुआ है। पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड जारी करने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 85 सिम कार्ड फर्जी तरीके से जारी किए थे। इनमें से 20 सिम कार्ड देशभर में साइबर ठगी के लिए इस्तेमाल हो रहे थे। अब तक इन सिम कार्डों के जरिए 14 लाख 85 हजार 785 रुपये की ठगी हो चुकी है। हालांकि, इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी भूपेंद्र जोशी और दुष्यंत जोशी पहले ग्राहकों को सिम कार्ड जारी करते थे, फिर वेरिफिकेशन फेल होने का बहाना बनाकर दोबारा OTP मांगते थे। इस तरह, एक ग्राहक के नाम से दो सिम जारी कर साइबर अपराधियों को बेच देते थे। इन सिम कार्डों का इस्तेमाल देशभर में साइबर अपराध के 45 मामलों में हुआ है।
इस मामले के उजागर होने के बाद दूरसंचार मंत्रालय ने सभी सेवा प्रदाता कंपनियों को नोटिस जारी कर इन सिम कार्डों को बंद करने का आदेश दिया है। आरोपी कबीरधाम जिले में घूम-घूमकर सिम बेचते थे और साइबर अपराधियों को उपलब्ध कराते थे। पुलिस ने थाना कवर्धा में अपराध संख्या 91/2025 के तहत मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।