Chhattisgarh Board Exams : परीक्षा में पास कराने के नाम पर ठगी, माशिमं ने छात्रों और अभिभावकों को किया सतर्क

Chhattisgarh Board Exams, रायपुर : छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर रहा है। इस बीच, परीक्षा में पास कराने के नाम पर दलाल सक्रिय हो गए हैं। ये दलाल खुद को माशिमं का कर्मचारी बताकर अभिभावकों और छात्रों को फोन कर उत्तीर्ण कराने का झांसा दे रहे हैं। कुछ लोग अभिभावकों को मोबाइल पर स्कैनर भेजकर पैसे जमा करने के लिए कह रहे हैं।
Chhattisgarh Board Exams : फर्जी कॉल की शिकायतों के बाद, माशिमं ने अभिभावकों और छात्रों को सतर्क रहने और ऐसे कॉल करने वालों के मोबाइल नंबर के साथ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की अपील की है। माशिमं ने मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने और गड़बड़ी रोकने के लिए मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षकों के मोबाइल फोन और महिला शिक्षकों के हैंडबैग ले जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
Chhattisgarh Board Exams : गौरतलब है कि पिछले साल भी रायगढ़ सहित कुछ जिलों में परीक्षा में पास कराने के नाम पर अभिभावकों को कॉल आने की शिकायतें पुलिस में दर्ज कराई गई थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। इस बार, ठग अभिभावकों को यह तक कह रहे हैं कि भुगतान होने के बाद रिजल्ट से पहले रोल नंबर की जानकारी भी दे दी जाएगी।