एसीबी का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार : कारोबारी को गिरफ्तारी का भय दिखाकर की 1 करोड़ से ज्यादा की वसूली, पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से फर्जीवाड़े का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एसीबी और ईओडब्लू जैसी संवेदनशील एजेंसियों का फर्जी अधिकारी बनकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले आरोपी हसन आबिदी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी खुद को जांच एजेंसियों का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देता था और मोटी रकम वसूलता था। यह कार्रवाई टिकरापारा थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की है।
आरोपी की पहचान संजय नगर निवासी हसन आबिदी के रूप में हुई है। उसके खिलाफ महिला पटवारी के पति राजेश सोनी ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि हसन ने बीते एक वर्ष में किश्तों में एक करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की। आरोपी बार-बार पैसों की मांग करता और धमकी देता था कि अगर रकम नहीं दी गई, तो वह झूठे दस्तावेजों के जरिए एसीबी में शिकायत कर गिरफ्तारी करवा देगा।
राजेश ने पुलिस को बताया कि आरोपी की धमकियों से डरकर उसने कर्ज लेकर, यहां तक कि पत्नी के गहने बेचकर भी हसन को पैसे दिए। लगातार बढ़ते दबाव और मानसिक उत्पीड़न के चलते वह पूरी तरह टूट चुका था, जिसके बाद आखिरकार उसने मामले की शिकायत पुलिस से की।
जमीन कारोबारियों को करता था टारगेट
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी हसन आबिदी विशेष रूप से जमीन कारोबारियों और प्रॉपर्टी डीलर्स को निशाना बनाता था। वह उनकी संपत्ति को विवादित बताकर झूठे केस की धमकी देता और एसीबी-ईओडब्लू का डर दिखाकर मोटी रकम वसूलता था। पुलिस को संदेह है कि उसके जाल में कई और लोग भी फंसे हो सकते हैं।
रसूखदार दिखने नेताओं के साथ पोस्ट करता था फोटो
मामले में यह भी जानकारी सामने आई है कि आरोपी पिछले पांच वर्षों से ठगी और अवैध वसूली में सक्रिय था। खुद को रसूखदार दिखाने के लिए वह कई बड़े नेताओं के साथ फोटो खिंचवाकर सोशल मीडिया पर डालता था, जिससे उसका प्रभाव और डर बना रहे। इसी वजह से अधिकतर लोग उसके खिलाफ खुलकर शिकायत नहीं कर पा रहे थे। फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और इस पूरे मामले का खुलासा जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर सकती है।