Site icon khabriram

फहीमुद्दीन के मन्नती मुर्गे की चोरी, एसपी ऑफिस पहुंचे शिकायतकर्ता

सरगुजा के लमगांव निवासी फहीमुद्दीन का मन्नती मुर्गा चोरी हो गया है, और इस घटना को लेकर फहीमुद्दीन बेहद परेशान हैं। उनका शक है कि उनका पड़ोसी और ग्राम पंचायत सचिव ताज मोहम्मद ही मुर्गा चुरा ले गया है। हालांकि, ताज मोहम्मद के साथ पहले से ही उनके बीच ज़मीन को लेकर विवाद चल रहा है, जो रेवेन्यू कोर्ट में विचाराधीन है।

एफआईआर दर्ज कराने के लिए संघर्ष

फहीमुद्दीन का कहना है कि उनका मन्नती मुर्गा चोरी होने के बाद भी उनकी रिपोर्ट स्थानीय थाने में दर्ज नहीं की जा रही है। इस पर नाराज होकर उन्होंने तीस किलोमीटर की यात्रा कर एसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन वहां भी उन्हें कोई ठोस परिणाम नहीं मिला।

फहीमुद्दीन के तीन दुख 

1. मन्नती मुर्गा चोरी: फहीमुद्दीन का मुर्गा एक मन्नत के तौर पर रखा गया था, जिसे बेटे के निकाह के बाद किसी मज़ार पर चढ़ाया जाना था। अब जब मुर्गा ही चोरी हो गया, तो मन्नत पूरी नहीं हो सकी और निकाह भी अधूरा रह गया।

2. एफआईआर न दर्ज होना: स्थानीय थाने में उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी जा रही है, जिससे उन्हें न्याय पाने में कठिनाई हो रही है।

3. समस्या का समाधान न होना: जब स्थानीय पुलिस ने उनकी समस्या को समझने में असमर्थता दिखाई, तो वह एसपी ऑफिस पहुंचे, लेकिन वहां भी कोई समाधान नहीं मिल सका।

फहीमुद्दीन अब न्याय की उम्मीद में अधिकारियों से सहायता की गुहार लगा रहे हैं, ताकि उनके मन्नती मुर्गे की चोरी का मामला सुलझ सके।

Exit mobile version