Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में एक्सट्रीम हैवी रेन, 6 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, आ सकता है जलप्रलय !

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 6 जिलों बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम केंद्र ने इन जिलों में Extremely Heavy Rain यानी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के साथ ही आंधी तूफान और बिजली गिरने का भी अलर्ट है. मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट: राजनांदगावं, महासमुंद, कोंडागांव, बस्तर और दंतेवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट है. यहां लगभग सभी क्षेत्रों में भारी बारिश होगी. इसके अलावा प्रदेश के बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

छत्तीसगढ़ में अब तक कितनी बारिश : छत्तीसगढ़ में एक जून 2024 से 9 सितंबर तक 1054.5 मिलीमीटर औसत बारिश हुई है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2198.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. इसके बाद बलरामपुर में 1367 मिमी बारिश हुई है.

सुकमा में बारिश से कई घर ढहे: बस्तर संभाग के सभी जिलों में लगातार बारिश हो रही है. सुकमा में बारिश के बाद शबरी नदी उफान है. छिंदगढ़ विकासखंड के चितलनार में बाढ़ के बाद 20 से 25 घर बारिश से ढह गए. प्रभावित सभी लोगों को स्कूल और पंचायत भवन में रखा गया है.

नारायणपुर के गांव बने टापू : नारायणपुर में 2 दिन की बारिश से माढ़ीन नदी का जल स्तर बढ़ गया है. जिससे अबुझमाड़ ओरछा और छोटेडोंगर को जोड़ने वाले पुल के लगभग 10 फीट ऊपर पानी बह रहा है. वहीं ओरछा ब्लाक के कोहकामेटा से जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली कोहकामेटा पुलिया के सड़क का एक छोर पानी के बहाव में बह गया है. कोंडागांव मार्ग के छेरीबेड़ा के पास भी रपटा में पानी भर गया. इन क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है.

दंतेवाड़ा में भारी बारिश से तबाही: बारिश के कारण जिले के चारों ब्लॉक में नदी नाले उफान पर हैं.बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन नजर बना कर रखा है. जिला प्रशासन समेत यातायात विभाग जिले के सभी ब्लॉकों में बाढ़ राहत सेवाएं पहुंचा रहे हैं. लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी गई.

बीजापुर में बारिश का हाल: बीजापुर में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है. जिससे कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. बारिश के बाद बाढ़ के हालात है. भारी बारिश के कारण बीजापुर में 11 सितंबर को होने वाली किसान पंचायत स्थगित कर दी गई है. आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे लेकिन रेड अलर्ट के बाद उनका दौरा रद्द कर दिया गया है.

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में 48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट: छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले के एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश का 48 घंटे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version