heml

CG : ट्रांसफर के नाम पर उगाही: किसान मोर्चा के नेता ने लिए पैसे, जिलाध्यक्ष बोले- नियमानुसार होगी कार्रवाई

बालोद : तत्कालीन कांग्रेस सरकार में भाजपा द्वारा यह आरोप लगाता जा रहा था कि कांग्रेस सरकार में ट्रांसफर उद्योग फलफूल रहा है। लेकिन भाजपा के सरकार में आते हो ट्रांसफर को लेकर छोटे-छोटे नेता अवैध उगाही करने के मामले सामने आने लग गए हैं। हाल ही में भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल साहू को दिया गया। एक शिकायत पत्र तेजी से वायरल हो रहा है। जहां पर किसान मोर्चा के नेता और अध्यक्ष पन्ना साहू की शिकायत की गई है।

जिसमें कहा गया है कि पन्ना साहू द्वारा ट्रांसफर कराने के नाम पर एक गरीब परिवार से पैसे ऐंठे गए हैं। हालांकि इस मामले में संगठन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिस नेता के नाम का जिक्र हुआ है। उसे एल्डरमैन के पद से नवाजे जाने की तैयारी भाजपा द्वारा किए जाने की बात सामने आ रही है। पूरे मामले पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कहा कि आपके माध्यम से मुझे इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली।

उन्होंने कहा कि यदि ट्रांसफर के नाम पर पैसा लिया गया है तो उसे वापस कराया जाएगा और पार्टी फोरम में मुझ तक यदि बात आती है तो जो पार्टी के नियम में होगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। इस तरह पार्टी की छवि धूमिल होते बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि जब से पवन साहू ने मोर्चा संभाला है तब से ही जिले में पार्टी में कढ़ाई देखने को मिल रही है। उनके काम करने के तरीके से दलाल नुमा नेता जमीदोज होने लगे हैं।

बाहरू राम ने की शिकायत

आपको बता दें कि गुरुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 2 निवासी बाहरु राम ठाकुर ने यह शिकायत की है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया कि भाजपा किसान मोर्चा के नेता ने उनके पुत्र विजय कुमार ठाकुर का ट्रांसफर कराने के नाम पर पैसे लिए हैं। हालाकि शिकायत पत्र में राशि का उल्लेख नहीं किया गया है। सूत्र बताते हैं कि 25 हजार रुपए की राशि ट्रांसफर के एवज में लिए गए हैं।

बालोद जिले के भाजपा में अवैध उगाही का यह मामला पहला नहीं है। इससे पहले शासकीय योजनाओं के पात्र हितग्राहियों से एक हजार रुपए लिए जाने का मामला सामने आया था। पीड़ित की मौखिक शिकायत के बाद मामला सिद्ध भी हुआ। मंडल तक ही यह मामला सिमट कर रह गया। कमीशन ही नहीं कमीशन के ऐवज में जूते तक मांगे गए थे। अब नेताओं का स्तर देखा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button