Exclusive Video : नियमो को ताक में रखकर रेत से भरे वाहन रायगढ़ शहर में भर रहे फ़र्राटे, खनिज-परिवहन विभाग को चिढ़ा रहे नाक
खनिज व परिवहन विभाग के अधिकारियो ने बाँध रखी है आँखों में पट्टी, नहीं करते रेत भरे वाहनों पर कार्यवाही

रायगढ़ : शहर से लगे तारापुर से रेत भरकर रायगढ़ शहर के अलग अलग जगहों में रेत की सप्लाई निर्बाध गति से हो रही है वही रेत से भरे हाईवा वाहन रायगढ़ शहर सहित अन्य क्षेत्रो में भी रेत की सप्लाई में लगे हुए है, 24 घटे रेत की अंधाधुन्ध ढुलाई में लगे इन बेलगाम वाहनों में नियमो का अनुसरण नहीं किया जा रहा है जबकि ऐसे वाहनों के खिलाफ खनिज व परिवहन विभाग के अधिकारियो को जांच व कार्यवाही की जिम्मेदारी है मगर कोई भी अधिकारी अपने कर्तव्यो का निर्वहन करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है

नतीजा रेत से भरे वाहन आमजनता की जान को जोखिम में डालकर फ़र्राटे से शहरों में वाहन दौड़ा रहे है| आगामी दिनों में रायगढ़ में राष्ट्रीय रामायण महोत्सव का भव्य आयोजन भी है जिसमे देश-विदेश से अतिथि सहित प्रदेशभर से लोग भी शामिल होंगे ऐसे में क्या अतिथियों का स्वागत रेत से भरे वाहनों की आवाजाही से कराया जाएगा ये यक्ष सवाल रायगढ़ जिला प्रशासन के लिए किया जाना उचित नहीं है ?
राष्ट्रीय रामायण महोत्सव को ग्रहण लगा रहे रेत से भरे वाहन
रायगढ़ शहर में तारापुर रेत घाट से 24 घंटे रेत से भरे हाईवा वाहन शहर में प्रवेश कर रहे है, रेत से भरे इन वाहनों में रेत को तिरपाल से ढककर परिवहन नहीं किया जा रहा है जिसके चलते सड़को में आवागमन कर रहे अन्य वाहनों एवं राहगीरों को रेत के गुबार से होकर गुजरना मज़बूरी बन गया है कई दफे तो इन वाहनों से उड़ने वाले रेत की वजह से दुर्घटनाये भी हो चुकी है| नियमानुसार रेत परिवहन के दौरान रेत को तिरपाल से पूरी तरह से ढकने का प्रावधान है मगर महज दिखावे के लिए केवल आधे ढके हुए तिरपाल ही वाहनों में नजर आते है, हद तो तब हो गई जब आज खबरीराम.इन न्यूज़ की टीम सड़क से गुजर रही थी तो कई रेत से भरे वाहन सड़क से गुजरे जिनमे किसी भी वाहन में तिरपाल नहीं लगा हुआ था जिसका हुबहू फोटो और विडियो भी यहाँ प्रकाशित की जा रही है|
खनिज विभाग व परिवहन विभाग को है सब जानकारी
रेत से भरे हाईवा वाहनो के द्वारा नियमो को दरकिनार कर सड़को में फ़र्राटे भरने का कोई नया मामला नहीं है रोजाना ऐसे ही सैकड़ो की संख्या में वाहने सड़को पर दौड़ती नजर आती है जिसकी जानकारी खनिज व परिवहन विभाग के अधिकारियो को भी है मगर उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है उन्हें केवल अपनी जेबे भरने व कुम्भकरणीयं निंद्रा में रहने से मतलब है बाकि खानापूर्ति के लिए कभी-कभार छोटी-मोटी जांच व कार्यवाही कर कर्तव्यो से इतिश्री करने में ज्यादा रूचि रहती है|

राष्ट्रीय रामायण महोत्सव में ग्रहण लगाने में लगे है ये वाहने
रायगढ़ में विश्व स्तरीय रामायण महोत्सव का आगामी 1 से 3 जून तक आयोजन किया जाना है जिसमे देश-विदेश से अतिथि सहित प्रदेशभर से लोग भी शामिल होंगे ऐसे में क्या अतिथियों का स्वागत रेत से भरे वाहनों की आवाजाही से कराया जाएगा या यहाँ आने वाले लोगो के वाहनों में रेत के कण भरकर उन्हें यहाँ की वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाएगा ये अहम् सवाल जिला प्रशासन के समक्ष है, विश्व स्तरीय कार्यक्रम के बीच रेत के वाहनों की आवाजाही कही इस आयोजन में ग्रहण लगाने का कार्य ना करे ऐसे व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए|