Site icon khabriram

अवैध शराब पर आबकारी विभाग ने की छापामार कार्यवाही, 1254 पौवा शराब जप्त

aabkari chaapa

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लोरमी विस विधानसभा में चुनावों को ध्यान में रखते हुए पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीमों द्वारा अवैध शराब पर लगातार एक्शन जारी है। पुलिस ने छापा मार कर 1254 पौवा शराब जब्त की है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस और निर्वाचन आयोग की टीम को अवैध शराब होने की सूचना मिली, सूचना मिलते ही आबकारी आयुक्त महादेव कावरे के नेतृत्व में दो जगहों पर छापेमारी की गयी। प्रथम छापेमारी में लोरमी के ग्राम ‘करगीकला के पैरावट में 7 बोरियों में ।1230 पौवा देशी शराब छुपाकर रखी गयी थी।दूसरी छापेमारी जगह पर शेखर कुमार के घर में 24 पौवा देशी शराब छुपाकर रखी गयी थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version