‘हर कोई सनी देओल को पसंद करता था लेकिन…’, मीनाक्षी ने ‘दामिनी’ में एक्टर संग काम करने पर कही यह बात
मुंबई : राजकुमार संतोषी की 1983 की फिल्म दामिनी में ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि मुख्य भूमिका में थे। हैरानी की बात यह है कि केवल अतिथि भूमिका में दिखाई देने के बावजूद, यह सनी देओल ही थे जिन्होंने सुर्खियां बटोरीं। मीनाक्षी ने अब कहा है कि फिल्म में बड़े पल न होने के बावजूद ऋषि अपनी बात पर कायम रहे, जिसके लिए वह उनकी सराहना करती हैं।
मीनाक्षी ने कही यह बात
फिल्म दामिनी में मीनाक्षी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है, जो अपने पति के भाई यौन उत्पीड़न के बाद अपनी नौकरानी उर्मी के लिए लड़ती है। भले ही इसके लिए उसे अपने परिवार के खिलाफ जाना पड़े, दामिनी उर्मी को न्याय दिलाने के लिए कृतसंकल्प है। ऋषि ने दामिनी के पति की भूमिका निभाई है, जो एक कठिन स्थिति में फंस गया है।
ऋषि ने कही यह बात
ऋषि ने अपने संस्मरण खुल्लम खुल्ला में इस बारे में खुलासा किया था। उन्होंने लिखा, “हालांकि मैं फिल्म का हीरो बनने वाला था और सनी ने इसमें अतिथि भूमिका निभाई थी, लेकिन अंत में वह प्रशंसा और तालियां लेकर चले गए। किसी किरदार को कमतर निभाना और फिर भी अलग दिखना एक कठिन कार्य है। शायद सनी मुझसे बेहतर थे, शायद उनकी भूमिका दर्शकों को अधिक पसंद आई, लेकिन मेरे किरदार को निभाना अधिक कठिन था।”