नई दिल्ली : आप की नेता आतिशी ने कहा कि पार्टी का हर नेता आखिरी सांस तक लोकतंत्र को बचाने के लिए है। दिल्ली मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने आज प्रैस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।
वहीं दूसरी ओर, ईडी द्वारा दिल्ली के मंत्री कैलाश गहलोत को समन जारी करने पर आप नेता दिलीप कुमार पांडे का कहना है, ‘अगर ईडी कोई नोटिस जारी नहीं करता है तो यह (हमारे लिए) बहुत चौंकाने वाला होगा। अब पूरा देश भाजपा की तानाशाही के खिलाफ एकजुट हो रहा है। हमने पूरे देश से भाजपा की गुंडागर्दी और अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध करने का आह्वान किया है…”