इवेंट मैनेजर गिरफ्तार : पहले करता था पंडिताई बाद में ड्रग रेकेट से जुड़ा नव्या मालिक का था करीबी

रायपुर। राजधानी में बड़े पैमाने पर ड्रग खपाने की जांच में शहर के कई रसूखदार लोगों के नाम सामने आ रहे हैं। एमडीएमए तस्करी में पुलिस ने नव्या मलिक के एक सहयोगी जो पूर्व में पंडिताई का काम करता था, जो आगे चलकर इवेंट का काम करने लगा, उस युवक को गिरफ्तार किया है। युवक सदर बाजार इलाके का रहने वाला है। सूत्रों के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित एक क्लब में छापा मारने गई क्राइम टीम को देख एक संदिग्ध चकमा देकर फरार हो गया।
ड्रग मामले में पुलिस ने भावेश शर्मा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है, भावेश नव्या का बेहद करीबी था। भावेश पूर्व में पंडिताई का काम करता था। पंडिताई के बाद भावेश इवेंट का काम करने लगा। इस दौरान उसका क्लब आना-जाना लगा रहता था। तीन वर्ष पूर्व भावेश नव्या के संपर्क में आया। इसके बाद उसका नव्या के साथ करीबी संबंध हो गया। करीबी संबंध होने पर नव्या, भावेश को अपने जाल में फंसाकर उसके माध्यम से क्लब तथा होटल में ड्रग आपूर्ति कराने लगी। भावेश को पुलिस ने नव्या के साथ मोबाइल में बातचीत तथा उन दोनों की चैटिंग की पड़ताल के आधार पर गिरफ्तार किया है।
पुलिस को चकमा देकर भागा संदिग्ध
राजधानी के क्लब, होटलों में हेरोइन चिट्टा, एमडीएमए खपाए जाने की पुष्टि होने पर पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम क्लब तथा होटलों में नजर रखने लगी है। इसी कड़ी में वीआईपी रोड स्थित एक क्लब में एमडीएमए मामले का संदिग्ध जो होटल कारोबारी का बेटा है, वह अपनी पत्नी के साथ बुधवार रात वीआईपी रोड स्थित क्लब गया था। वहां पहले से मौजूद क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों को देख चकमा देकर फरार हो गया। इसके बाद क्राइम की टीम ने क्लब की सारी लाइटें जलवाकर उस संदिग्ध के छिपे होने पर उसे बाहर निकलने अनाउंसमेंट कराया। नहीं मिलने पर पुलिस ने क्लब मैनेजर तथा वहां के कर्मियों को उनके द्वारा संदिग्ध के छिपाए जाने या फरार कराने में शामिल होने पर कार्रवाई करने चेतावनी दी है।
नव्या को कारोबारी साथ लेकर घूमता था
शराब सहित कई अन्य घोटालों में जेल में बंद एक होटल कारोबारी के नव्या को अपने साथ लंबे अरसे तक कार में सैर कराए जाने की पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस इस दिशा में भी काम कर रही है आखिर नव्या अपने पिता की उम्र के कारोबारी के साथ कार में अकेले क्यों घूमने के लिए जाती थी, पुलिस को आशंका है कि नव्या उस होटल कारोबारी के साथ भी मिलकर ड्रग सप्लाई करने का काम करती रही होगी। आने वाले दिनों में ड्रग तस्करी मामले में भावेश से पूछताछ करने के बाद पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर सकती है।