Site icon khabriram

अगर भी आप शनि की साढ़ेसाती से परेशान हैं? करें यह उपाय

अगर आप शनि के साढ़ेसाती से परेशान हैं तो शनिवार के दिन पंचामृत में काले तिल मिलाकर भोलेनाथ को अर्पित करें और उनसे कष्ट मुक्ति की प्रार्थना करें। शनिवार के दिन यह उपाय करने से शनि ग्रह शांत होता है।

खाद्य पदार्थ करें दान

शनिवार के दिन किसी बूढ़े या असहाय व्यक्ति को खाद्य पदार्थ भोजन दान करें। ऐसा करने से भी शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है।

सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर दें दान

शनि देव क्रोधित या कष्टदायी हो रहे हों तो सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर किसी जरूरतमंद को दान करें। ऐसा करने से क्रोधित शनि देव शांत होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है।

वस्त्र, काला कंंबल, काले ऊनी कपड़े करें दान

शनिवार के दिन किसी जरूरतमंत व्यक्ति को काले रंग के वस्त्र , काला कंंबल, काले रंग के ऊनी कपड़े दान करें। ऐसा करने शनि देव अति प्रसन्न होते हैं।

जूता, चप्पल दान करने से विशेष कृपा

शनिवार के दिन किसी गरीब बूढ़े व्यक्ति को जूता, चप्पल दान करने से भी शनि देव की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन काले उड़द, काले तिल, सरसों का तेल, काले फल, काले रंग की वस्तुएं प्रदान करने से शनि पीड़ा से मुक्ति मिलती है।

पीपल में जल चढ़ाएं, आटे का दीया जलाएं

शनिवार के दिन किसी पीपल वृक्ष के जड़ में जल अर्पित करें. अब इस पर गेहूं के आंटे से बने दीए और अगरबत्ती भी जलाएं। हर शनिवार की शाम ये उपाय करने से शनि की ढैया से राहत मिलती है।

ज्योतिषी की सलाह से नीलम पहनें

अगर आपके जन्मपत्री में शनि भाग्येश या मूल त्रिकोण का स्वामी है तो आप किसी ज्योतिषी की सलाह से नीलम भी धारण कर सकते हैं।

गलत कार्य करने वालों को देते हैं दंड

शनि के दुष्प्रभाव से बचने के लिए रोज जल्दी उठना चाहिए. इसके अलावा मांस-मदिरा का सेवन ना करें। कोई गलत काम ना करें और अपना चरित्र ठीक रखें क्योंकि गलत कार्य करने वालों को शनि देव दंड भी देते हैं।

Exit mobile version