शिवपुरी जिले में कांग्रेस नेता के करीबी सरकारी टीचर के घर ईओडब्ल्यू का छापा
शिवपुरी। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने बुधवार सुबह 6 बजे शिवपुरी जिले के भौंती में सरकारी शिक्षक के निवास पर छापा मारा। टीम ने यहां पहुंचने के बाद बैंक खातों, वित्तीय लेनदेन के साथ ही घर में मिले जमीन संबंधित दस्तावेज की जांच में जुटी हुई है। टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है।
दरअसल वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत ईओडब्ल्यू में दर्ज कराई गई थी। टीम ने पहले तो अपने स्तर पर होमवर्क किया। जिसमें पता चला कि शासकीय शिक्षक होने के साथ ही सुरेश सिंह अन्य व्यवसाय से भी जुड़े रहे हैं।
केपी सिंह के नजदीकी माने जाते हैं
कुछ समय पहले तक वह एक शासकीय उचित मूल्य की दुकान का संचालन भी कर चुके हैं, साथ ही जमीनों के धंधे से भी जुड़े रहे हैं। कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री केपी सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। मूलत: भिंड के रहने वाले हैं, बाद में भौंती में आकर रहने लगे।
टीम कर रही दस्तावेजों की जांच
पूरे होमवर्क के बाद टीम बुधवार को इनके घर पर छापा मारने पहुंची। टीम ने घर पहुंचने के बाद अलमारियां खंगालना शुरू की और जमीन, आय, लेनदेन और बैंक का पूरा बहीखाता खंगालना शुरू कर दिया है। टीम इन तमाम दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई थी।
जमीन पर कब्जे पर प्रयास किया था
शासकीय शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया कुछ समय पहले भौंती थाने की जमीन पर भी कब्जे का प्रयास किया था। कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया, लेकिन वहां से केस हार चुके हैं। अब प्रशासन मौके से अतिक्रमण हटाने की तैयारी कर चुका है। कार्रवाई करने वाली टीम में डीएसपी दामोदर गुप्ता, निरीक्षक शैलेंद्र राजावत के साथ भारी संख्या में बल मौजूद है।