शराब घोटाला में EOW- ACB का एक्शन: 32 परिसरों को किया गया सीज, 90 लाख से अधिक की नकदी बरामद

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासनकाल में हुए कथित शराब घोटाले में ईओडब्ल्यू और एसीबी ने दबिश दी है। प्रदेश के कई शहरों में मंगलवार की सुबह EOW और ACB ने दबिश दी। छापे के बाद एजेंसी ने मामले की जानकारी दी।

एजेंसी ने दी यह जानकारी
छापे के बाद एजेंसी ने बताया कि, राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 04/2024 अंतर्गत धारा 7 एवं 12 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित अधिनियम, 2018) तथा धारा 420, 467, 468, 471, 120-बी भारतीय दंड संहिता के तहत आबकारी घोटाले की विवेचना जारी है। विवेचना के दौरान यह तथ्य उजागर हुआ कि प्रकरण के प्रमुख संदेही द्वारा अपराध से अर्जित अवैध धनराशि को विभिन्न व्यक्तियों के माध्यम से अलग-अलग व्यवसायों एवं संपत्तियों में बड़े पैमाने पर निवेश किया गया है।

32 परिसरों को किया गया सीज
उपरोक्त अवैध निवेश से संबंधित पुख्ता जानकारी प्राप्त होने पर आज दिनांक 20 मई 2025 को राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की टीमों द्वारा राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित 32 परिसरों पर एक साथ सर्च एवं सीज़र की कार्यवाही की जा रही है। इस व्यापक अभियान के दौरान संदेहियों के निवास, व्यावसायिक परिसरों एवं अन्य संबंधित स्थलों पर की गई तलाशी में प्रकरण से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े अभिलेखों सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है। जब्त की गई सामग्री का विश्लेषण किया जा रहा है एवं प्रकरण में अग्रिम वैधानिक कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds