Site icon khabriram

घर में घुसकर महिला से दुष्कर्म और मारपीट, पति को भी जमकर पीटा

धमतरी : जिले में शादीशुदा महिला को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने महिला और उसके पति के साथ जमकर मारपीट भी की थी। पुलिस ने आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।

दोनों को दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, 28 मई को कुरुद थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला घर में अकेली थी। उसी समय आरोपी हरीश सेन उसके घर में जबरदस्ती घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर उसका रेप किया। इस दौरान पीड़िता का पति भी घर पहुंचा, तो उसने ये देखकर शोर मचाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने उसे भी पकड़ लिया और दोनों पति-पत्नी के साथ जमकर मारपीट की। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।घटना के बाद पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से इस मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है||

Exit mobile version