Site icon khabriram

दिनदहाड़े घर में घुसकर चौकीदार को मारा चाकू, 3 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : रायपुर पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद भी शहर में दिनदहाड़े गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने घर में घुसकर चौकीदार को जमकर पीटा है। तीन बदमाश घर में घुसकर चौकीदार से पैसों की मांग की। पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने उस पर चाकू से वार कर पर्स में रखे रुपए लेकर फरार हो गए। मामले में एक नाबालिग युवक समेत 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस मामले में निमोरा धरसींवा, रायपुर निवासी प्रार्थी ताराचन्द साहू ने धरसींवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। इसमें उन्होंने बताया कि 25 मई को 3 लड़के बाइक से आए और सीधे घर में घुस गए। बदमाशों ने पैसे की मांग करने लगे। पैसे नहीं देने पर मारपीट की। इस दौरान प्रार्थी ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो एक बदमाश ने उसके कमर के नीचे चाकू से 3 से 4 बार वार किया। प्रार्थी के जमीन पर गिरने पर  बदमाशों ने पैंट में रखे 3 हजार रुपय लेकर फरार हो गए। प्रार्थी पानी टंकी के पास बने भवन में रहकर चौकीदारी करता था।

धरसींवा में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 246/23 धारा 452, 394, 324, 34 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट का रिपोर्ट दर्ज  किया गया है। मामले में पुलिस ने छानबीन आरोपियों की धरपकड़ की। इसमें भनपुरी निवासी महेश रात्रे, रवि कुमार साहू और एक नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से लूट की नगदी रकम 1 हजार 300 रुपए, 1 बाइक और चाकू जब्त किए गए हैं।

Exit mobile version