Site icon khabriram

यूपी में सवा लाख के इनामी अपराधी गुफऱान का एनकाउंटर, पढ़िए इसके अपराधों का कच्चा-चिट्ठा

gurfaan

लखनऊ : उत्तर प्रदेश एसटीएफ (UP STF) ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए मंगलवार सुबह 1.25 लाख के अपराधी गुफरान को एनकाउंटर में मार गिराया। कौशांबी में सुबह करीब 5 बजे मुठभेड़ हुई, जिसमें गुफरान को गोली लगी। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गुफरान पर हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती समेत करीब 13 केस दर्ज थे। उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) लंबे समय से उसकी तलाशी कर रही थी।

गुफरान के खिलाफ अधिकांश केस प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में दर्ज हैं। एसपी कौशांबी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने बताया, कौशांबी के मंझनपुर के समदा चीनी मिल के पास यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मोहम्मद गुफरान मारा गया है।

वहीं एएसपी समर बहादुर ने बताया कि मौके से 9 एमएम और 32 बोर के प्रतिबंधित असलहे बरामद किए गए हैं। गुफरान के परिजन को सूचना दे दी गई है।

Exit mobile version