Site icon khabriram

रेखापल्ली के जंगलों में मुठभेड़ : दो नक्सली ढेर, अब भी जारी है फायरिंग

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पामेड़ क्षेत्र के रेखापल्ली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अब तक पीएलजीए के दो नक्सली मारे गए। घटनास्थल से स्वचलित हथियार भी बरामद किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर कोबरा और डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान पर निकली थी। शुक्रवार सुबह 11 बजे से पुलिस और नक्सलियों के बीच रूक-रूक कर मुठभेड़ हो रही है। सभी जवान सुरक्षित हैं। सर्चिंग अब भी जारी है।

मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की हुई शिनाख्ती 

वहीं छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में थुलथुली-नेंदूर मुठभेड़ में बरामद 11 हथियारों की शिनाख्त हुई। नक्सलियों ने 2003 से लेकर 2021 में बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर हथियारों को लूटे थे। इस बीच कई बड़े हमलों में एसपी सहित कुल 121 जवान शहीद हुए थे। वहीं इस घटना में 68 जवान घायल हुए थे।  4 अक्टूबर को हुई मुठभेड़ में जवानों ने नक्सलगढ़ माड़ इलाके में घुसकर 38 नक्सलियों का सफाया किया है।

Exit mobile version