अबूझमाड़ मुठभेड़: बसव राजू के साथ 25 लाख का ईनामी यासन्ना भी मारा गया, नाराणपुर लाए गए शव

नारायणपुर। अबूझमाड़ में बुधवार को हुई मुठभेड़ में 25 लाख का इनामी नक्सली यासन्ना भी मारा गया है। डीकेएसजेडसीएम (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) का कुख्यात नक्सली कैडर यसन्ना उर्फ जंगू नवीन के भी मारे जाने की पुष्टि हुई है। उसका असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था। वहीं इस मुठभेड़ में मारे गए 27 नक्सलियों के शव गुरुवार की सुबह हेलिकाप्टर के जरिए नारायणपुर लाए गए।
मिली जानकारी के मुताबिक, 60 वर्षीय राव आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था। उसके अन्य कोड नाम राजन्ना, मधु व यसन्ना थे। वह साउथ जोनल कमेटी का सदस्य था और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उस पर ₹25 लाख का इनाम घोषित था।
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ी:
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में ब़ुधवार 21 मई की सुबह पुलिस के जवानों ने नक्सल संगठन की कमर तोड़ दी है। एंटी नक्सल आपरेशन में इतिहास रचते हुए, जिस नक्सली नेता की देश भर की सुरक्षा एजेंसियों को तलाश थी उसे DRG के जवानों ने मार गिराया। नक्सलियों का चीफ एक करोड़ का ईनामी नम्बाला केशव राव उर्फ बशव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया गया है।