Site icon khabriram

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, में 4-5 नक्सलियों के घायल होने की आशंका

रायपुर : कांकेर जिले में रविवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। छोटे बेठिया क्षेत्र के आल्दंड के जंगलों में मुठभेड़ हुई है। जिला पुलिस और बीएसएफ की संयुक्त पार्टी शनिवार को गश्त पर निकली थी, इसी दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में 4-5 नक्सलियों के घायल होने की खबर है। एसपी शलभ सिन्हा ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।

एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दो बार मुठभेड़ हुआ है। पहली बार सुबह साढ़े 7 बजे और दूसरी बार 10 बजे जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई है। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। मौके पर अतिरिक्त बल भी भेजा गया है। सर्चिंग पार्टी फिलहाल वापस नहीं लौटी है, जिसके चलते अधिक जानकारी बाहर नहीं आ सकी है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नक्सलियों की ओर से ऑटोमैटिक हथियारों से गोलियां बरसाई गई थीं, जिससे साफ है कि पुलिस के पास जो बड़े लीडरों की मौजूदगी की सूचना थी वो सही थी। मौके से दैनिक उपयोग के सामान, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामान बरामद हुए।

2 हफ्ते पहले भी कांकेर में हुई थी पुलिस-नक्सली मुठभेड़

28 जनवरी को भी कांकेर जिला मुख्यालय से महज 20 किलोमीटर दूर आमाबेड़ा क्षेत्र के उसेली के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई थी। आधे से पौन घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद नक्सली जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मौके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामद की गई थी।

Exit mobile version