बीजापुर : नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मद्देड़ इलाके में नक्सलियों के साथ जवानों की मुठभेड़ की खबर आ रही है। नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ सुबह से जारी है। इस मुठभेड़ में एक बड़े नक्सली के मारे जाने की खबर है।
खबरों के अनुसार मुठभेड़ स्थल से एके-47 हथियार भी बरामद किया गया है। बतादें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। यहां दो चरणों में चुनाव होने हैं। नक्सल प्रभावित बीजापुर सहित बस्तर संभाग इलाकों में 7 नवंबर को मतदान होंगे।