सुरक्षाबलों व नक्सलियों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर हथियार व शव बरामद

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक तरफ नक्सलियों द्वारा ‘युद्धविराम’ का लेटर-ऑडियो वायरल हो रहा है. इस बीच बीजापुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. गंगालूर इलाके के जंगलों में सुरक्षाबलों के जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हो गई है. इस मुठभेड़ में 2 नक्सली मारे गए हैं जिनके शव भी बरामद कर लिए गए. डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा बटालियन के जवान फिलहाल मौके पर मौजूद हैं.
मुठभेड़ में बरामद हुए हथियार
मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों से एक नग 303 रायफल और एक नग बीजीएल लांचर हथियार सहित कई विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद हुआ है. जानकारी के अनुसार, जिले के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में नक्सलियों के होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, जिसके बाद दोपहर 3.00 बजे से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी रही.
आपको बता दें कि ऑपरेशन अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारी इस समय साझा नहीं की जा सकती.
12 सितंबर को हुए थे 2 नक्सली ढेर
12 सितंबर को भी बीजापुर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में सुरक्षाबलों नें सर्च ऑपरेशन किया था, जिसमें DRG जवानों ने गंगालूर इलाके में 2 नक्सलियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के ठिकानों से 303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया था.