नई दिल्ली : ईएमएस लिमिटेड कंपनी का आईपीओ आज से निवेशकों के लिए खुल जाएगा। निवेशक इस आईपीओ में 12 सिंतबर 2023 तक ही बोली लगा सकते हैं। आपको बता दें कि ईएमएस लिमिटेड एक जल और सीवरेज इन्फ्रा सॉल्यूशन कंपनी है।
कंपनी ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड 211 रुपये तय किया है। इस महीने कंपनी के शेयर बाजार के दोनों सूचकांक में लिस्ट होंगे।
ईएमएस लिमिटेड का आईपीओ
कंपनी के आईपीओ का साइज 321.24 करोड़ रुपये है। इसमें से 146 करोड़ फ्रेश शेयर है, वहीं 82.94 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के लिए होगा। कंपनी अपने प्रमोटर रणवीर सिंह को 82.94 लाख शेयर को बेचेंगे। आपको बता दें कि रणवीर सिंह कंपनी के संस्थापर भी है। इनके पास कंपनी के 97.81 फीसदी हिस्सेदारी है।
कंपनी के आईपीओ का लॉट साइज 70 शेयर का है। इसमें से निवेशकों को कम से कम 14,770 रुपये के शेयर खरीदने होंगे।
कंपनी के शेयर 15 सितंबर 2023 को निवेशकों को अलॉट होंगे और 18 सितंबर को रिफंड का प्रोसेस शुरू होगा। 20 सितंबर 2023 को निवेशकों के डीमैट अकाउंट में (Demat Account) शेयरों को जमा किया जाएगा। वहीं, 21 सितंबर को कंपनी के शेयर बाजार में लिस्ट हो सकती है।
आपको बता दें कि कंपनी ने जानकारी दी है कि वह एंकर निवेशकों के जरिये 96.37 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने इस साल मार्च में आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर सेबी को सबमिट किया था।