वन विकास निगम के कर्मचारियों ने बैगाओ को पीटा, दोषियों के ऊपर कार्रवाई को लेकर प्रसाशन से मांग

करगीरोड-कोटा : राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र बैगा आदिवासियों ने वन विकास निगम के कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात कही है।एटीआर के समीपस्थ जंगल में निवास करने वाले करका ग्राम पंचायत के बैगा आदिवाससी लूमन सिंह बैगा पिता अंधियार सिंह (35) ,रामसिंह बैगा (27), इतवार सिंह , वीर सिंह बैगा (35) निवासी नकटा बांधा, करका ग्राम पंचायत निवासी ने वन विकास निगम और एटीआर के कर्मचारी सुरेंद्र कुमार नवरंगे ,अरुण सिंह अधिकारी तथा कर्मचारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया है l

उन्होंने बताया कि एटीआर के जंगल में भालू मृत पाया गया था इसकी जांच के लिए पूछताछ के लिए बुलाया गया था l जहां उनसे मारपीट की गई। इसकी जानकारी बैगा आदिवासियों को मिलने पर विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पीड़ित बैगाओं ने दोषियों पर कार्रवाई और मामले की जांच की मांग की है। वहीं क्षेत्र के आदिवासियों ने बैगाओं को न्याय दिलाने की बात की है l मामले में कोटा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदित्य दीक्षित ने घटना की निंदा की है उन्होंने दोषियों के ऊपर कार्रवाई की मांग प्रसाशन से की हैl

पिटाई होने से से लोग हुए आक्रोशित

इसकी जानकारी मिलते ही वनवासी जनजाति के लोगों ने वन ऑफिसर के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। जनजाति के लोगों ने कहा रेंजर के साथ-साथ कई वन कर्मियों और अधिकारियों ने उनकी पिटाई की है। इसे देखकर समाज के लोग आक्रोशित हैं। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस के पास रिपोर्ट करने की बात कही है। पीडि़तों ने बताया कि अधिकारियों की मौजूदगी में उन लोगों की पिटाई हुई है, लेकिन किसी ने उन लोगों को बचाया नहीं है। वहीं आक्रोशित लोगों ने बताया कि देर रात तक भैंसाझार नर्सरी में ले जाकर मारपीट की गई पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए। जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि भी पहुंच गए हैं l

क्या कहते हैं अधिकारी

इस संबंधा में कोटा के बीएमओ डा़ निखलेश गुप्ता ने बताया कि पीड़ितों का इलाज किया गया है, चोट लगी है जांच की जा रही है l इसी प्रकार से वन विकास निगम के प्रोजेक्ट रेंज ऑफिसर गौरव साहू ने कहा उन लोगों के द्वारा मारपीट नहीं की गई है l

बैगाओं से की गई है मारपीट

करका के सरपंच प्रतिनिधि कलेश्वर सिंह भानु ने बताया बैगाओं के साथ वन विकास निगम के कर्मचारियों ने मारपीट किया है। थाने में रिपोर्ट हुई हैl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds