26 करोड़ से ज्यादा का गबन : इलेक्ट्रोमेट कंपनी का डायरेक्टर इंदौर से गिरफ्तार

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में 26 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले आर्बिट इलेक्ट्रोमेट कम्पनी के डायरेक्टर को कोतवाली पुलिस ने इंदोर से गिरफ्तार किया है। मामले में फरार पर्चेस मैनेजर की तलाश की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न राज्यों में 9आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। एएसपी माहेश्वर नाग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पिग आयरन खरीदी कर रकम वापस न कर गबन कर धोखाधड़ी मामले में आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी के खिलाफ प्रार्थी मोहित चादड़ा ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि आर्बिट इलेक्ट्रोमेट इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड के संचालक अनिल राय व कंपनी का पर्चेस मेनेजर राहुल चौहान द्वारा पिग आयरन लेकर रकम 64 लाख 51 हजार 143 रूपए वापस न कर गबन कर धोखाधड़ी किया गया है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली जगदलपुर में धारा 318(4), 316(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही थी।
छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में मामला दर्ज रायपुर से गिरफ्तारी वारंट जारी
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद अब तक की विवेचना के दौरान पता लगा कि आरोपी अनिल राय के खिलाफ बिहार के 2 थाना, उत्तरप्रदेश के 1 थाना, महाराष्ट्र के 2 थाना में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा छग के जगदलपुर के अलावा दुर्ग में 2 व रायपुर में एक कुल 9 धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। इन मामलों में आरोपी द्वारा कुल 26 करोड़ 36 लाख 74 हजार 904 रूपए की धोखाधड़ी का पता चला है। जांच में यह भी पता लगा कि आरोपी अनिल राय के खिलाफ रायपुर के आमानाका थाना में दर्ज मामले में न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट भी जारी किया गया है।