Raigarh में 29 हाथियों का आतंक, छाल रेंज में फैली दहशत

Raigarh। धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में इन दिनों हाथियों का एक बड़ा दल सक्रिय है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। सोमवार रात को 29 हाथियों का झुंड ग्राम कुडेकेला के पास मुख्य सड़क किनारे पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों में खौफ फैल गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह हाथियों का दल काफी समय से छाल रेंज में घूम रहा है। बीती रात जब पूरा झुंड सड़क किनारे दिखाई दिया, तो गांव के लोग दहशत में अपने घरों में बंद हो गए। किसी अनहोनी की आशंका से लोग बाहर निकलने से भी डर रहे हैं।
सूचना मिलने पर धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम सक्रिय हुई और तत्काल क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया। वन विभाग लगातार हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।