Site icon khabriram

पोटाश बम से घायल हाथी शावक की मौत, 3 गिरफ्तार, ओडिशा कनेक्शन सामने आया

Gariyaband : उदंती सीता नदी अभ्यारण में हाथी शावक “अघन” की मौत मामले में वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. पोटाश बम से हाथी शावक को घायल करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. सभी आरोपी उदंती सीता नदी अभ्यारण अरसीकन्हार रेंज के फरसगांव के रहने वाले हैं. आरोपियों ने वन्य प्राणी शिकार के लिए चार पोटाश बम लगाने का खुलाया किया है. वहीं मामले में अन्य आरोपी फरार है.

Exit mobile version